बहुचर्चित सीमा हैदर और हिन्दुस्तान के सचिन की प्रेम कहानी पर आधरित
नीमच।"प्रतिभा किसी नाम की मोहताज नहीं होती"इसी कहावत को साबित किया है नीमच क्षेत्र के ग्रामीण युवा कलाकारों ने दरअसल देश में बहुचर्चित पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर और हिन्दुस्तान के सचिन की प्रेम कहानी पर नीमच क्षेत्र के युवा कलाकारों द्वारा एक शॉर्ट फिल्म बनाई जा रही है ।
Kings Creation Films के बैनर तले बन रही फिल्म का नाम OPERATION LAILAA रखा गया है ।
जिसमे नीमच, मंदसौर एवं जावरा क्षेत्र के कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है, जिसकी पूरी शुटिंग नीमच में हुई ।
इस शॉर्टफिल्म के निर्माता निर्देशक ' नंदन किंग' ने बताया कि किरदारों के नाम बदल दिए गए है जिसमे सीमा हैदर का नाम रीमा हैदर और सचिन का नाम जतिन मीणा रखा गया है जिसमे सचिन का किरदार नीमच क्षेत्र के सिरखेड़ा गांव के कलाकार राजेश चौहान (Mr. Raj) और रीमा हैदर का किरदार नीमच सिटी की ' कोमल जोना ' निभा रही है।
इस शॉर्टफिल्म में नीमच जिले के ग्राम थड़ोली के विजय चौहान, कुलदीप चौहान, यशदीप चौहान भी अपना अभिनय कौशल दिखायेंगे ।
फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम इस प्रकार है :- पुष्कर धनगर, निर्भय सिंह, आर एन चौधरी, चरण जाट, खुशी जाट, मनीष पाटीदार, दशरथ पाटीदार, टीना पाटीदार, सत्यनारायण टेलर, जुगल यादव, सनी व अन्य साथी।