नीमच। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन और जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व जिला खेल अधिकारी मुकुल जॉय बेंजामिन के मार्गदर्शन मे खेलो एम पी यूथ गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी दिपक कुमावत समन्वय नीमच ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 खेलो का आयोजन किया जाना है विकासखंड स्तरीय चयन प्रतियोगिता दिनांक 29 नवंबर 2024 को आयोजित हुई जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 300 बालक बालिका ने भाग लिया इन खेलो का आयोजन जिला खेल संगठन और स्कूल शिक्षा विभाग के सयुक्त सहयोग से किया जाना है नीमच विकासखंड की प्रतियोगिताएं में फुटबॉल– राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में ,बास्केटबॉल–शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में, हॉकी– C M राइज स्कूल में,एथलेटिक्स–शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में,बैडमिंटन – टाउन हॉल दशहरा मैदान में,क्रिकेट – शा.उत्कृष्ट विद्यालय में,मलखंभ शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में,टेनिस शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में,टेबल टेनिस – शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में,शतरंज–शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में आयोजित हुई।दिनांक 30 नवंबर शनिवार को आयोजित होने वाले खेल वॉलीबॉल–कबड्डी–खो – खो– जूडो -वेटलिप्टिंग –बॉक्सिंग–योगासन की प्रतियोगिताएं शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 में आयोजित को जाएगी।