logo

द साबरमती एक्स्प्रेस के प्रदर्शन में भाग लेगा सर्व हिन्दू समाज नीमच 

नीमच। सर्व समाज सामाजिक समरसता के भाव से नीमच  हिन्दू समाज के सनातनी भाई बहनों का परिवार सहित दि. 24 अक्टूबर रविवार को अपरान्ह 3: 30 बजे पटेल प्लाजा नीमच में सनातन संस्कृति और राष्ट्र हित में  स्नेह मिलन होगा!इस समागम के अवसर पर कालातीत में घटी विधर्मियों के षड्यंत्र की सच्चाई को प्रस्तुत करने वाली मूवी द साबरमती एक्स्प्रेस  (गोधरा नर संहार) का प्रदर्शन होगा !
स्मरणीय रहे वर्ष, 2002 में  27 फरवरी को गोधरा में साबरमती एक्स्प्रेस के एक कोच में 59 कार सेवको को जिन्दा जला डाला था!शो के अंत में 
विधर्मियों की बर्बरता पूर्वक की गई खौफनाक घटना की  विवेचना का बौद्धिक गणमान्य गुणिंजनो द्वारा किया जावेगा!सामाजिक समरसता के इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न समाज 100 से अधिक समाज प्रमुख अपने परिवार सहित उपस्थित रहेगें!उक्त जानकारी शैलेष जोशी एवं लक्षकार बालकृष्ण सोलंकी द्वारा प्रदान की गई!

Top