logo

सीएम राइज विद्यालय सिंगोली का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न 

सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली की प्राचार्य किरण जैन ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश अनुसार सीएम राइज विद्यालय सिंगोली के 103 छात्रों और आठ शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 22 दिसंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे दो बसों द्वारा विद्यालय से प्रारंभ हुआ जो सर्वप्रथम प्रातः 10:00 बजे बाडोलिया रावतभाटा (राजस्थान) पहुंचा जहां विद्यालय के स्टाफ सदस्य हितेश लक्षकार द्वारा बाडोली मंदिर समूह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस जगह पर 9 छोटे एवं बड़े मंदिर जिनका निर्माण स्थापत्य शैली के आधार पर 10 वीं एवं 11वीं शताब्दी में हुआ।इस समूह में सबसे विशाल मंदिर घटेश्वर महादेव का है जिसका निर्माण दसवीं शताब्दी में हुआ यहां के मंदिरों के स्तंभों पर टिके एवम् प्रचुरता में अलंकृत मकतोरण एवं अन्य स्तंभों पर  उत्कीर्ण स्त्री मूर्तिया एवं अर्ध मंडप की छतों पर का अलंकरण दर्शनीय है तत्पश्चात भ्रमण दल ने सुबह का भोजन कर कोटा के लिए रवाना हुआ जो तकरीबन 12:00 बजे राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी कोटा पहुंचा यहां के एयरोनॉटिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एसएस गोदरा सर द्वारा विभिन्न प्रकार के एयरक्राफ्ट के बारे में जानकारी दी गई जिसमें से एयरफोर्स में उपयोग हुए ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचपीटी 32 DEEPAK के बारे में बताते हुए कहा कि इस एयरक्राफ्ट ने 6 जनवरी 1977 को अपनी पहली उड़ान भरी,इस 2 सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट का उपयोग उड़ने की ट्रेनिंग,वेपंस ट्रेनिंग,आर्म पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए किया जाता था इसके साथ ही इंजीनियर के एयरोनॉटिकल क्षेत्र के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई यहां के इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियर के सीनियर छात्रों द्वारा सभी विद्यार्थियों को इंजीनियर की विभिन्न ब्रांच की जानकारी देते हुए इनमें प्रवेश की प्रक्रिया एवं  प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा चयन के बारे में भी बताया गया तत्पश्चात कंप्यूटर साइंस लैब,इलेक्ट्रिकल लैब,रोबोटिक लैब का अवलोकन करवाया गया।मैकेनिकल डिपार्टमेंट से प्रोफेसर मनोजकुमार जैन द्वारा विभिन्न प्रकार की मशीनों के संचालन एवं उन पर रिसर्च के बारे में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने करियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ पूरे आरटीयू परिसर का भ्रमण किया।यहां से तकरीबन 3 बजे भ्रमण दल कोटा में बने त्रिकुटा मां के धाम पहुंचा।मां वैष्णो देवी के मंदिर की तर्ज पर बने त्रिकुटा मां के भव्य धाम के पूरे भ्रमण दल ने दर्शन किए वास्तव में यह स्थान सभी को आकर्षक और रोचक लगा।तत्पश्चात भ्रमण दल 6:00 बजे चंबल नदी के किनारों पर बने चंबल रिवर फ्रंट पर पहुंचा शाम के समय चंबल रिवर फ्रंट की भव्यता और लाइटिंग देखते ही बनती है।चंबल नदी के दोनों किनारों पर देश-विदेश की प्रमुख इमारतें के प्रतिरूप को बनाया गया है जिसका अवलोकन भ्रमण दल ने किया चंबल रिवर फ्रंट पर आकर्षक राजस्थानी कलाकृतियां,राजस्थानी नृत्य लाइटिंग शो,म्यूजिक के साथ फाउंटेन लाइटिंग शो का पूरे भ्रमण दल ने आनंद लिया।इसके बाद भ्रमण दल  9 बजे सीटी पार्क कोटा पंहुचा जिसे ऑक्सीजन पार्क के नाम से भी जाना जाता है इस पार्क में लगे विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के पेड़ों और पौधों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया,उन पेड़ों व पौधों के वैज्ञानिक नाम और औषधीय उपयोग के बारे में भी छात्रों ने जाना।अंत में शैक्षणिक भ्रमण दल पुनः आरटीयू परिसर में पहुंचा जहां लड्डू बाफले का भोजन करने के उपरांत शैक्षणिक भ्रमण दल सिंगोली के लिए रवाना हुआ।इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक विनोदकुमार धोबी,मोहनलाल यादव,हितेश लक्षकार,उमेशकुमार धोबी,सरोज धाकड़,हर्षिता पंचोली एवं ऊंकारलाल धाकड़ ने किया।

Top