logo

तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव: सांड, बालिका और बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार, कोई फरियादी नही होने से नही हुई कार्यवाही 

नीमच। शहर के केंट थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर मार्ग के एलआईसी चौराहे के पास सोमवार शाम करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एमपी 09 सीएम 5966 नंबर की तेज रफ्तार कार, जिस पर ‘पाटीदार’ लिखा था, ने सबसे पहले सड़क पर खड़े एक सांड को टक्कर मारी, फिर पास खड़ी एक बालिका और उसके बाद सामने से आ रही एक बाइक को चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में सांड गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि बालिका और बाइक सवारों को भी चोटें आई हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है।घटना की सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर थाने ले गई। केंट थाना पुलिस के अनुसार, अब तक किसी भी पीड़ित या प्रत्यक्षदर्शी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसलिए आगे की कार्रवाई लंबित है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही कोई फरियादी शिकायत दर्ज कराता है, मामले में कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि यह क्षेत्र शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जहां रोजाना भारी आवाजाही रहती है। हादसे ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों ने लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Top