नीमच। नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही मौसम में खांसी ठंडक घुल गई है विगत 5 दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण सर्द हवाओं का असर भी देखने को मिला है सर्द हवाओं के चलते जन सामान्य के कार्य शैली में भी फर्क पड़ा है शुक्रवार को भी आसमान में छाए बादलों के कारण धूप नहीं निकली जिसके चलते सर्द हवाओं से बचने नागरिकों ने दोपहर में ही अलाव का सहारा लिया तो कामकाज पर जाने वाले लोगों ने ऊनी वस्त्रों का उपयोग किया,मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा,मध्य प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है , प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहाँ पिछले दो तीन दिनों से धूप नहीं निकली।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं,मौसम विभाग ने 14 जिलों में बिजली गिरने, 21 जिलों में कोहरा छाने और कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।मप्र मौसम केंद्र भोपाल ने दैनिक मौसम विवरण जारी करते हुए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों सहित सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।