logo

सायबर फ्रॉड करके फोनपे से उड़ाए 77300 रुपये

सिंगोली(माधवीराजे)।सोशल एसएमएस सर्विस प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर आए एक मैसेज की आड़ में सिंगोली निवासी एक युवती हजारों रुपये के सायबर फ्रॉड की ठगी का शिकार होकर अपने फोनपे अकाउंट से 77300/-रुपये गंवा बैठी।युवती 29 जून रविवार की दोपहर बाद टेलीग्राम के मैसेज के माध्यम से ठगों का शिकार बन गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जून को एक ट्रांजेक्शन दोपहर 2:24 बजे हुआ जिसमें 21 हजार रुपए फोनपे अकाउंट से उड़ा दिए और इसके ठीक 9 मिनट बाद 2:33 पर दूसरा ट्रांजेक्शन हुआ जिसमें 56300 रुपये ठगों ने उड़ा दिए।युवती ने डर के कारण इस फ्रॉड की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी लेकिन अगले दिन 30 जून सोमवार को जब इस फ्रॉड की खबर लगी तो तत्काल 1930 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस थाना सिंगोली में भी एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही करके ठगे गए रुपये वापस दिलाने की माँग की है वहीं मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल नीमच के प्रदीप शिंदे द्वारा पीड़ित युवती से पूरी जानकारी प्राप्त करके उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया गया है जिससे युवती की अपेक्षाएँ और आशाएँ नीमच के सायबर सेल पर टिक गई है क्योंकि युवती ने बताया कि सायबर सेल वाले से उम्मीद जगी है वे सकारात्मक कार्यवाही कर रहे हैं जिससे उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पैसे उन्हें वापस मिल सकते हैं।इसी मामले में एक शिकायती पत्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सिंगोली में भी प्रस्तुत कर गलत ढंग से हुए ट्रांजेक्शन को निरस्त कर रूपये वापस अकाउंट में जमा करने का निवेदन किया है।उल्लेखनीय है कि युवती का नवम्बर महीने में विवाह प्रस्तावित है और विवाह की खरीददारी करने के लिए ही युवती के पिता ने युवती के अकाउंट में राशि अंतरित की थी।

Top