logo

अज्ञात कारणों के चलते 40 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नीमच। नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मेढकी निवासी 40 वर्षीय किसान ने अज्ञात कारणों के चलते खेत पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करली,घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब मृतक के भाई निर्भय राम खेत पर पहुंचे और देखा तो उनका भाई फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय  लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया है जिला अस्पताल में मृतक के भाई निर्भय राम ने बताया कि उसका भाई पूरणमल पिता फूलचंद भील उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मेढकी ने खेत पर बने कमरे में फासी लगाकर आत्महत्या करली है।मृतक के भाई निर्भय राम ने पूरणमल की आत्महत्या के पीछे लोन कंपनी द्वारा परेशान करने का कारण बताया है निर्भय राम ने बताया कि पूरणमल ने उसका गिरवी पड़ा खेत छुड़ाने के लिए लोन लिया था जिसकी कुछ किस्त बाकी चल रही है जिसे जमा करने के लिए बैंक कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top