logo

ड्रीम 11 में करोड़पति बनाने के नाम पर की 23 हजार से ज्यादा की ठगी

सिंगोली(माधवीराजे)। बीते दिनों सम्पन्न इंडियन प्रीमियर लीग के टी-ट्वेन्टी क्रिकेट मैच में ड्रीम 11 के ऐप पर मेगा कॉन्टेस्ट में टीम बनाने से विजेता होने पर 5 करोड़ रुपये की राशि जिताने के नाम पर चेतन जोशी(छदम नाम भी हो सकता है)नाम के व्यक्ति द्वारा अलग अलग मोबाइल नंबर से लोगों के साथ हजारों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी की गई जिसमें नीमच जिले के सिंगोली कस्बे का एक व्यक्ति भी इस ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।ठगी और धोखाधड़ी के शिकार सिंगोली निवासी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर मालवदर्शन को बताया कि 21 मई को दिल्ली केपिटल्स बनाम मुम्बई इंडियंस वाले मैच में ड्रीम 11 ऐप पर 5 करोड़ की ईनामी राशि जिताने का लालच देकर मोबाइल नंबर 9906245832 से ठगी के शिकार व्यक्ति के व्हाट्सएप पर स्कैनर भेजकर पहली बार स्लॉट बुक कराने के लिए फोनपे से 4 हजार एवं दूसरी और तीसरी बार टीम चेंज करने के नाम पर 9850-9850 रुपये इस प्रकार तीन बार किये ट्रांजेक्शन से कुल 23 हजार 700 रुपए हड़प लिए।ठगी के शिकार व्यक्ति को शंका उस समय हुई जब मैच खत्म होने से पहले ही 5 करोड़ रुपए की विनिंग बताकर चौथी बार जीएसटी के नाम पर 12 हजार 500 रुपए का ट्रांजेक्शन ओर करने के लिए कहा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि इससे पहले ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा 23 हजार 700 रुपए की ठगी करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था।ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी 5 मई को मोबाइल नंबर 8717007272 का उपयोग करते हुए रुपये ट्रांजेक्शन करने के लिए स्कैनर भेजा था लेकिन बारिश व खराब मौसम के चलते मैच रद्द हो गया था और ठगी का शिकार होने से बच गया लेकिन करोड़पति बनने के लालच में 21 मई को वह झाँसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई के 23 हजार 700 रुपए लुटा बैठा।अब जब कि इंडियन प्रीमियर लीग का 18 वां संस्करण 3 जून को ही फायनल मैच के साथ ही समाप्त हो गया लेकिन ठगने वाला इन दिनों चल रहे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की टी-ट्वेन्टी लीग और दुनिया भर में चल रहे अन्य क्रिकेट मैचों के लिए लोगों को ड्रीम 11 पर  लाखों रुपए का विजेता बनाने के नाम पर मोबाइल नंबर 9055726493 से लोगों के साथ ठगी करने का सिलसिला जारी किया हुआ है जिसके लिए बाकायदा लोगों को आकर्षित करने हेतु टेलीग्राम पर ड्रीम 11 के नाम से चैनल बनाकर झाँसे दे रहा है।ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि ड्रीम 11 पर विजेता बनाने के लिए इस प्रकार तीन अलग अलग मोबाइल नंबर से ठगी की वारदात की जा रही है और तीनों मोबाइल नंबर यहाँ उजागर कर दिए गए हैं इसके बाद हो सकता है कि फिर नए नम्बर का उपयोग करके किसी को भी अपना शिकार बना सकता है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस तरह के झाँसे में नहीं आएं वहीं दिए गए मोबाइल नंबरों पर स्वतः संज्ञान लेकर पुलिस की सायबर ब्रांच भी जाँच पड़ताल शुरू कर सकती है ताकि अन्य लोगों की वित्तीय सुरक्षा होकर इस तरह की जालसाजी और ठगी से बचाया जा सके।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: