नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले दशहरा मैदान स्थित चाट एवं साउथ इंडियन व्यवसाई विकास नामक व्यक्ति की कार को अज्ञात लोगों ने क्षति पहुचाई है।बताया जा रहा है कि बलेनो कार क्रमांक एमपी 44 जेड ए 2773 दशहरा मैदान में खड़ी थी तभी रात में ही अज्ञात बदमाशों ने उक्त कार का फ्रंट ओर बेक ग्लास तोड़ दिया ओर फरार हो गए।उक्त घटना की शिकायत कार मालिक विकास द्वरा केंट थाने पर की गई है जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुटी है।