सिंगोली(माधवीराजे)।विगत दिनों तस्करी के रूप में नीमच जिले से इकट्ठा करके राजस्थान के एक शहर में डिलीवरी देने वाले डोडाचूरे की बल्क मात्रा के साथ एनडीपीएस एक्ट के मुख्य आरोपी राजस्थान की पुलिस के हत्थे चढ़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस की गहन पूछताछ में नीमच जिले के सिंगोली कस्बे के एक नौसिखिया तस्कर युवक का नाम एनडीपीएस एक्ट के सह आरोपी के रूप में राजस्थान पुलिस के समक्ष उजागर कर दिया जिस पर सूत्रों ने बताया कि गत दिनों राजस्थान पुलिस ने उस एनडीपीएस एक्ट के सह आरोपी नौसिखिया तस्कर को धरदबोचने के लिए सिंगोली पुलिस थाने पर भी आमद दी थी लेकिन स्थानीय तस्कर को भनक लगते ही वह भूमिगत हो गया है और फिलहाल तो राजस्थान की पुलिस को वांछित तस्कर को धरदबोचने में नाकामी ही मिली है क्योंकि जानकर सूत्रों का कहना है कि मामले में राजनीतिक दखल के चलते सिंगोली पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस की आवश्यकतानुसार मदद नहीं की जा रही है जबकि वांछित आरोपी खुलेआम घूम रहा है जिससे राजस्थान ओर मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं कि एक अदने से युवा तस्कर को धर दबोच ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है क्योंकि इस तस्कर की सबसे बड़ी होंशियारी यह है कि हर 10-15 दिन में मोबाइल नंबर परिवर्तित कर लेता है जिसके चलते यह अभी तक सायबर सेल की नजर में नहीं चढ़ सका अब देखना यह है कि यह तस्कर पुलिस को कब तक चकमा देकर फरारी काट लेगा जबकि वांछित आरोपी आये दिन नीमच,मनासा,सिंगोली,पिपल्यामण्डी, मल्हारगढ़,महागढ़ और बूढा जैसे मालवा-मेवाड़ के कई क्षेत्रों वाले स्थानों पर बेरोक टोक खुलेआम घूम रहा है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।