logo

35 वर्षीय युवक दिनेश खारोल लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, एसपी के नाम  सौंपा ज्ञापन

नीमच।जिले के ग्राम सेमली चंद्रावत निवासी 35 वर्षीय दिनेश खारोल बुधवार दोपहर से लापता है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दिनेश की लोकेशन सायबर सेल से ट्रेस कर बरामदगी की मांग की है।परिजनों के अनुसार, दिनेश खारोल किराना दुकान चलाता है और बुधवार, 16 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे अन्नपूर्णा बस से नीमच सामान लेने के लिए गया था। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। गुरुवार सुबह दिनेश की वीडियो कॉल पर घरवालों से बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है, जिससे पूरे परिवार में बेचैनी का माहौल है।दिनेश के भाई भरत कुमार ने पुलिस को बताया कि दिनेश का मोबाइल नंबर 9826103583 लगातार बंद है। उन्होंने इस मामले में सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस करवाकर दिनेश को जल्द से जल्द तलाश कर परिजनों को सौंपने की मांग की है परिजनों ने अंदेशा जताया है कि दिनेश के साथ कोई अनहोनी हुई हो सकती है या उसे किसी ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया हो। ऐसे में पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की मांग की गई है।एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए परिजनों ने जल्द से जल्द दिनेश की सकुशल बरामदगी की अपील की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। परिजनों ने इस मामले की गुमशुदगी भी संबंधित थाने पर दर्ज कराई है।

Top