सिंगोली।राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 9 मार्च बुधवार को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी कु भारती चंदेल ने बताया कि मतदान के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम थी - मेरा वोट,एक वोट मेरी भविष्य की शक्ति है।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।