logo

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशाल सम्मान समारोह आयोजित

जावरा.. 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति द्वारा महिला शक्ति सम्मान समारोह सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़िया रोड पर आयोजित किया गया जिसमें 36 महिला शक्ति का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कार ऋषि श्री दिनेश जी व्यास. कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती प्रियांश दुबे जैन एसडीओ phe जावरा श्रीमती ज्योति बघेल फूड सेफ्टी ऑफिसर रतलाम. डॉक्टर हमीर सिंह राठौर वरिष्ठ समाजसेवी. राजेश जी भरावा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत नामली. भरत मनसुखानी अध्यक्ष किराना व्यापारी एसोसिएशन जावरा की उपस्थिति में आयोजित किया गया । सभी अतिथियों ने अपने उ्बोधन में कहा कि देश में महिलाओं का एक महत्वपूर्ण योगदान है । आजादी की लड़ाई में भी महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज के युग में महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं है महिलाएं भी अलग-अलग क्षेत्र में काफी बुलंदियों को छू रही है अगर महिलाओं को भी सामाजिक रोक-टोक से आजादी मिल जाए तो वह समाज और देश में महत्वपूर्ण योगदान देने से पीछे नहीं रहेगी । रतलाम जिले में भी महिलाएं शासकीय सेवा में काफी ऊंचे पदों पर कार्य कर रही है और उनकी जो कार्यशैली है वहां काबिले तारीफ है समिति के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ बोहरा ने कहां की सिर्फ महिला दिवस मनाने से महिलाओं का सम्मान नहीं होगा हमें अपने बच्चों को बचपन से ही महिलाओं का सम्मान करने की सीख देना होगी  बच्चों का सबसे पहला अगर कोई स्कूल है तो उसका घर उसके माता-पिता होते हैं जो माता-पिता से चाहते हैं वही बच्चे सीखते हैं हमें इस बात पर भी बहुत गौरव है कि हमारे छोटे से जावरा शहर में भी महिलाओं ने काफी उपलब्धि हासिल की है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे मेडिकल के क्षेत्र में हो चाहे समाज सेवा के क्षेत्र में हो चाहे स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो या अन्य कोई क्षेत्र में हो महिलाओं ने जावरा शहर का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा किया हैइस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा. प्रदेश सचिव किशोर मेहता. प्रदेश प्रभारी श्रीपाल जैन. जिला सलाहकार शेखर नाहर. जिला प्रभारी महिला इकाई डॉक्टर अदिति राठौर. ब्लॉक अध्यक्ष विनोद औरा. नगर प्रभारी गिरीश चावला. नगर अध्यक्ष महिला इकाई ज्योति सैनी. शब्बर अली. मनीष सैनी. अरवा बोहरा. चंचल मेहता. आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पप्पू शर्मा ने किया आभार नगर अध्यक्ष महिला इकाई ज्योति सैनी ने किया ।

Top