10 से 18 मार्च तक चलेगा सिद्धचक्र मण्डल विधान
सिंगोली।सिंगोली नगर में परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज व प्रणम्यसागर जी महाराज के आशीर्वाद से व जबलपुर से पधारे ब्रह्मचारी विनोद भय्या के निर्देशन में 10 से 18 मार्च तक 9 दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें गुरुवार को प्रथम दिन सुबह भगवान का अभिषेक शान्ति धारा हुई व उसके बाद विधान में बैठने वाले पात्रों का चयन किया गया जिसमें सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य श्रावक चांदमल पुष्पेन्द्रकुमार पिन्टु बगड़ा परिवार को मिला।सानत इन्द्र बनने का सौभाग्य नन्दलाल बन्टु प्रकाश बगड़ा परिवार व ईशान इन्द्र बनने का सौभाग्य कैलाशचन्द,सोरभ बगड़ा परिवार माहेन्द इन्द्र बनने का सौभाग्य प्रकाशचन्द,कपिल,अरविन्द ताथेडिया परिवार व कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य पदमकुमार,मुकेश,चेतन बगड़ा परिवार व महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य सुरेश बगड़ा व यज्ञनायक बनने का सौभाग्य प्रकाश,नरेन्द्र ठोला परिवार को बनने का सौभाग्य मिला व उसके बाद मन्दिर जी से घटयात्रा निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मन्दिर जी पहुँची जहाँ पर ध्वजारोहण अनिल,अक्षत दुगेरिया परिवार झांतला वालों ने किया व उसके बाद विनोद भय्या द्वारा संगीत मय पूजन की गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भक्तिमय आनन्द से पूजा अर्चना की।समाज के शेलेश जैन व पारस जैन ने बताया कि दस दिन तक चलने वाले महापर्व पर आज शाम को सोधर्म इन्द्र परिवार के घर से संगीतमय आरती निकाली जाएगी मन्दिर जी पहुँचकर भगवान की महाआरती की जाएगी,ऐसी आरती दस दिन तक अलग अलग परिवार के यहाँ से निकलेगी।इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने सभी पात्रों का स्वागत अभिनन्दन किया।