सिंगोली।शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ.संतोषसिंह मालवीय का अग्रणी महाविद्यालय मंदसौर में स्थानांतरण हो गया जिसके उपलक्ष्य में 12 मार्च शनिवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई जबकि बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं माधवीराजे गोस्वामी एवं पूजा राठौड़ द्वारा शाल व श्रीफल भेंट किया गया।इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।महाविद्यालय परिवार के क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल,दिनेशचंद्र सालवी,डॉ भरतलाल चौहान,शैलेश पहाड़े,जावेद हुसैन कुरेशी,रामबाबू शर्मा,विजयकुमार टाँक,गुणमाला पाराशर उपस्थित रहे थे।डॉक्टर संतोषसिंह मालवीय को नम आंखों से सभी के द्वारा विदाई दी गई।