नीमच।फाल्गुनी एकादशी के अवसर सोमवार को स्थानिय तिलक मार्ग स्त्तिथ प्राचीन श्री श्याम मंदिर पर बाबा का अभिषेख ओर आकर्षक श्रंगार किया गया साथ ही विभिन्न आयोजन भी हुवे।बताया जाता है कि आज के दिन का बड़ा ही महत्व है क्यो की आज के दिन बाबा श्याम ने आपने शीश का दान किया था इसलिए आज के दिन को फाल्गुनी एकादशी के रूप मनाया जाता है। पुजारी मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर तिलक मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पर सुबह बाबा श्याम का अभिषेक हुवा। उसके बाद ड्रायफूट्स कि माला से आकर्षक श्रंगार कर बाबा की आरती हुई वही दिन भर मंदिर श्याम प्रेमियों के दर्शन के लिए खुला रहा ओर दोपहर में बाबा का दिल्ली कलकत्ता के रंग-बिरंगे फूलों और ड्रायफूट्स की माला से आकर्षक श्रंगार किया कर शाम को बाबा की महाआरती की होगी। जिसके बाद भक्त ताली कीर्तन करेंगे,और फलियारी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। ग्यारस के अवसर पर मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सजावट कर सजाया गया है।वही मंगल वार को बाबा की पालकी यात्रा नर्सिंग मंदिर से निकली जाएगी जो श्याम मंदिर पर समाप्त होगी।