नीमच। मंगलवार सुबह भरबड़िया चौराहा फोरलाइन पर ट्रक और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई,घटना में एक डंपर चालक गम्भीर घायल हो गया जबकि ट्राले के चालक ओर खलासी मोके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार आज सुबह केंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत भरभड़िया फंटे के समीप सुबह निम्बाहेंड़ा की और से एक ट्राला क्रमांक- आरजे.09.जीसी.5585 का चालक मंदसौर की तेज रफ्तार से जा रहा था उसी दौरान ट्रैंकर का संतुलन बिगड़ गया,वही इस दौरान पहले ट्रैंकर डिवाइडर पर चढ़ा, और फिर डिवाइडर को पार करते हुए दुसरी ओर भरबड़िया की ओर से आरहे ट्रॉला क्रमांक- आरजे 09.जीसी.9823 से जा टकराया।इस घटना में ट्रॉला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि टैंकर में सवार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए,घटना की सूचना पर केंट पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल हीरालाल पिता सीता लाल भील उम्र 50 वर्ष निवासी जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।