logo

जिला जेल पुलिस आरक्षक 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्ताए

नीमच।उज्जैन लोकायुक्त टीम द्वारा नीमच जेल में पदस्थ आरक्षक गिरिराज राजपूत को 3 हजार की   रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त स्पेक्टर राजेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि अवेदिका मंगला गुर्जर निवासी नीमच का पति-कमल चौधरी नीमच जेल में बंद है। अवेदिका का पति पटवारी था जिसे 2015 में लोकायुक्त ने ट्रैप किया था जिसे 2021 में विशेष न्यायालय नीमच से 4 वर्ष की सजा हुई है। वर्तमान में वह नीमच जिला जेल में है मंगला गुर्जर अपने सजायाफ़्ता पति से मिलने जब भी जेल जाती हे तब गिरिराज गुर्जर महिला से उज़के पति से मिलने व जेल में सुविधा देने के लिए रिश्वत की माँग करता था अवेदिका ने दिनांक 08/03/22 को पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि गिरिराज गुर्जर उस से पति को जेल में अच्छा खाना देने व अन्य सुविधा के प्रति माह 4500 रु लेता है ओर एक बार मिलने के 300 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है दिनांक 02/03/22 को 1700 रु आरक्षक ले चुका है महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर ट्रैप आयोजित किया गया ओर आज दिनांक 15 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम-निरी.बलवीर सिंह यादव आरक्षक गण संजय पटेल,विशाल रेशमिया, उमेश जाटव,सुनील परसाई, श्याम शर्मा व महेंद्र जाटवा ने आरोपी जेल पुलिस आरक्षक गिरिराज गुर्जर को नीमच जेल परिसर में अवेदिका  से 3 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। अभी कार्यवाही जारी है।

 

Top