logo

 नगर के युवा कारीगर ने चांदी की जेसीबी का निर्माण किया।

कुकडेश्वर--नगर के सोनी समाज के युवा संजय कुमार बसंतीलाल जी सोनी ने चांदी की जेसीबी का निर्माण किया उक्त जेसीबी तीन सौ ग्राम करीब वजनी होकर चांदी से 15 दिन की दिन रात मेहनत कर हाथो से बारीक कारीगरी करके चांदी की बनाई उक्त चांदी की जेसीबी एक मल्हारगढ़ के भक्त द्वारा बनवाए गए जो मंडफिया के सांवरिया जी मंदिर पर चढ़ाई जाएगी ज्ञात हो संजय सोनी द्वारा अपनी हस्तकाला से कुकड़ेश्वर के जैन मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर महादेव मंदिर व कई मंदिरों के साथ ही कई जगह पर हाथों की कलाकारी से स्वर्ण आभूषण चांदी के आभूषण बनाएं हैं। उक्त संबंध में संजय सोनी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह कला मुझे विरासत में मिली मेरे पिता बसंतीलाल जी सोनी कुइयां वाले से सिखने को मिली वो हाथों से कारीगर करके आभूषण बनाते थे उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर आज के मशीनरी आधुनिक  युग में भी मशीनरी का उपयोग ना करके आभूषण में हाथों से बनाता हूं कई जगह मेरे बनाए गए आभूषण मंदिरों में भगवान की शोभा बढ़ा रहे हैं मेरे इस काम में मेरे बेटे विश्वास सोनी का भी सहयोग मिलता है।

Top