छोटी सादड़ी। स्वर्ण नगरी छोटी सादड़ी में नगर पालिका द्वारा भव्य महाशिवरात्रि मेले का आयोजन दिनांक 16 मार्च बुधवार से 23 मार्च 2022 बुधवार तक आयोजित किया जा रहा है। मेला कमेटी द्वारा अपील की गई है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मेले में सपरिवार इष्ट मित्रों के साथ पधार कर मेले की शोभा बढ़ावे।मेला कमेटी अध्यक्ष दीपमाला भरत वैष्णव नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा उपाध्यक्ष सीमा मनीष उपाध्याय समस्त नगर पालिका पार्षद गण एवं नगर पालिका छोटी सादड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्भव्य महाशिव रात्रि मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना के कर कमलों द्वारा होगा। इस अवसर पर श्री गोविंदेश्वर महादेव मंदिर पर देवाधी देव भगवान भोले शंकर के रुद्राभिषेक किया जाएगा।सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया गया है कि है कि इस शुभ अवसर पर पधार कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करे।