logo

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन  कुश्ती का हुवा आयोजन 20 पहलवान हुए चयनित


नीमच। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन हेतु जिला कुश्ती संघ नीमच द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय कुश्ती का आयोजन राजेंद्रप्रसाद स्टेडियम के पास कुश्ती ट्रेनिग सेंटर पर किया गया। जिसमें लगभग 20 पहलवानों का चयन राज्य स्तरीय कुश्ती के लिए किया गया है। जिला कुश्ती संघ के सचिव दिलीप ग्वाला ने जानकारी देते बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आज जिला स्तरीय कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के विजय बहादुर  व्यायामशाला में होने वाले राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 19 से 20 पहलवानों का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में चयन होने वाले बालक बालिका पहलवान जूनियर सब जूनियर 19 व 20 मार्च एवं 21 व 22 मार्च को इंदौर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गोपाल सोनी, उपाध्यक्ष मुबारिक पहलवान, सचिव दिलीप हांस, कोषाध्यक्ष रवि दीवान, कुश्ती संघ के कमल पहलवान, राजा भाई, अतिथि श्री गंगाधर अखाड़ा उस्ताद जगदीश हांस, सुशील, बबला कैथवास अशोक महावर सहीत कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान मौजूद रहे।

 

Top