logo

नीमच कृषि उपज मंडी में चोरों ने बनाया गोदामों को निशाना, नगदी सहित माल पर किया हाथ साफ

नीमच। आज पूरा शहर होली पर्व मनाने में मशगुल है तो वहीं दूसरी और अज्ञात चोरों ने रंगों के पर्व होली का फायदा उटाते हुवे नीमच कृषि उपज मंडी में स्थित कई गोदामों को निशाना बनाया और यहां से चोर अपने साथ नगदी के साथ गोदामों रखे पोस्ता सहित अन्य जिन्सों पर हाथ साफ करने के साथ ही नगदी भी ले उड़े।जानकारी के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में अज्ञात बदमाशों ने मोके का फायदा उठाते हुवे नीमच कृषि उपजमंडी प्रांगण में प्रवेश किया। जहां इन्होंने 6-7 मंडी व्यापारी के गोडाऊन के ताले चटकाये और वहां रखी जिन्सों के साथ कुछ नगदी पर भी हाथ साफ कर चले गये।सूत्रों के अनुसार बदमाश यहां से बड़ी मात्रा में पोस्ता पर हाथ साफ करने में सफल हुए है। इसके अतिरिक्त बदमाश ने कैमरे से बचने के लिये वहां लगे सीसी कैमरों को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये। सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रगृति ट्रेडिंग, दिनेश ट्रेडिंग, मोहित-शंकर, प्रहलादराय व डीएमएस के गोदामों का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है।

Top