नीमच। साईं भक्तों द्वारा स्थानीय गोमाबाई मार्ग स्थित साईं दुग्ध पार्लर पर प्रतिवर्ष विशाल साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाता रहा है गत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यह भजन संध्या आयोजित नहीं हो पाई थी परंतु इस वर्ष स्थिति सामान्य होने के चलते सभी आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को साईं भक्तों द्वारा 14 वी विराट साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया, साईं भक्त मनोज सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भजन संध्या में शिर्डी के साईं बाबा का अलौकिक दरबार खटूश्याम की तर्ज पर सजाया गया है एवं प्रसिद्ध गायिका दीक्षा राठौर कोटा राजस्थान अशरफ भाई एंड पार्टी नीमच फारुख भाई दीपक अरोरा सहित स्थानिय कलाकारों द्वारा साईं बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई है।भजन संध्या रात 9.30 बजे से प्रारम्भ हुई जो देर रात तक चलती रही है वही भक्त भी साई के भजनों पर जमकर झूमे।