logo

अपराजिता के तहत मार्शल आर्टस् प्रशिक्षण का हुवा समापन,प्रशिक्षणार्थियों को किए गए प्रमाण-पत्र वितरित

नीमच। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत 8 मार्च से 19 मार्च तक बालिकाओं को मार्शल आर्टस् का प्रशिक्षण "अपराजिता" का आयोजन महिला बाल विकास व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आयोजित किया गया।जिसका समापन आज शनिवार को किया गया,कार्यक्रम के दौरान अपराजिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन एवं प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरीत किए गए। प्रशिक्षण शिविर के दौरान मध्य प्रदेश जूडो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक भारत सिंह कुमावत ब्लैक बेल्ट डिग्री वन द्वारा प्रशिक्षित एवं अपराजिता प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा जूडो ताइक्वांडो कराते मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा कला सिखाई गई। समापन अवसर पर भी बालिकाओं ने मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा कला ताइकांडो कराटे बॉक्सिंग के बेसिक मूमेंट,जुडो के रोल बॉल थ्रो लाख चौक तकनीकी प्रदर्शन कराते काता का प्रदर्शन निहत्थे हथियार धारियों को धरा शाही कर आत्मरक्षा कला का प्रदर्शन पिरामिड एवं ब्रिज का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज कॉलेज प्राचार्य मीना हरित सहित अन्य मौजूद रहे।

Top