.
नीमच। नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग एवं छाबड़ा परिवार के आधार स्तंभ स्वर्गीय श्री मनोहर लाल जी छाबड़ा की स्मृति में आज रविवार को मनासा शासकीय हॉस्पिटल में विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर एवं चयनित लगभग 155 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया हे जिनका उपचार निशुल्क किया जायेगा,साथ ही मरीजों के लाने ले जाने और खाने पीने से लेकर ऑपरेशन तक की सभी सुविधाएं निशुल्क रहेगी इस पुनीत कार्य के लिए नारायण सेवा संस्थान के अनिल सारड़ा एवं पूरी टीम द्वारा हमेशा यह प्रयास किए जाते रहे है आज के नेत्र परीक्षण शिविर में 290 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया है जिसमे से 155 का निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है।इन चयनित मरीजों के ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में किए जाएंगे जिनका पूरा आर्थिक सहयोग छाबड़ा परिवार की ओर से स्वर्गीय श्री मनोहर लाल जी , पिता रूपचंद्र जी छाबड़ा की स्मृति में किया जाएगा। नारायण संस्थान सेवा द्वारा मनासा में गोमाबाई नेत्रालय का विजन सेंटर भी पिछले 5 वर्षो से संचालित किया जा रहा है जिसमे मनासा अंचल के आसपास के मरीज मनासा में स्थित विजय सेंटर पर भी आंखों की जांच करा सकते हैं।अनिल सागा नारायण सेवा संस्था पूर्व अध्य्क्ष ने बताया कि स्वर्गीय श्री मनोहर लाल जी पिता रूपचंद्र जी छाबड़ा की स्मृति में मनासा नारायण सेवा संस्थान और गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 290 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 155 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया है अब चयनित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन नीमच गोमाबाई मैं किया जाएगा जिसमें आर्थिक सहयोग साबला परिवार द्वारा किया जा रहा है।