नीमच। जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को जांगिड़ समाज की धर्मशाला जवाहर नगर पर फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की श्रंखला में दोपहर 1:00 से 3:00 तक महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा फाग उत्सव रखा गया था जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा होली की मदमस्त स्वर लहरियां बिखेरी गई।साथ ही महिलाओ ओर बच्चो द्वारा राधा कृष्ण का स्वाग ओर रास भी किया गया। उक्त मामले में जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एव महामंत्री प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण के रूप में अनूठी प्रस्तुतियां दी गई समाज द्वारा सभी प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जाएगा वही कार्यक्रम के दौरान समाज जनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया है जिसमें समाज बंधुओं द्वारा एक दूसरे को पुष्पों द्वारा होली एवं गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई।