नीमच।राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग एवं स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु आनन्दमयी गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से तनाव मुक्ति एवं आनन्द के प्रसार की दिशा में प्रयासरत है इसके अंतर्गत जिला इकाई नीमच द्वारा अंर्तराष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया गया,जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र में ग्रीन बेल्ट जवाहर नगर में सामाजिक संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा श्रमदान कर गाजर घास का उन्मूनल कर तत्पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया गया।द्वितीय सत्र में रेडक्रास द्वारा संचालित निराश्रित बाल आश्रय संस्थान किलकारी में बच्चों एवं अधीक्षक प्रमोद कटारा, ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव (प्राचार्यशा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2नीमच),भरतसिंह कुमावत, हिमांशु शर्मा एवं संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के साथ होली मनाकर संस्था के सदस्यों ने आनन्द की अनूभूति प्राप्त की।इस अवसर पर आनंन्दम सहयोगी ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि आनंन्दको स्वैच्छिक प्रयासो द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिबद्ध हो ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से व्यक्तियों को इस बात का आभास कराना है कि केवल आर्थिक विकास ही नही बल्कि लोगों की खुशहाली एवं सुख को बढ़ाना भी अत्यंत महत्तवपूर्ण है। कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल,जगदीश शर्मा किशोर बागड़ी, रमेश मोरे,डॉ राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, राजकुमार सिन्हा, रितु नागदा, मोहम्मद ईलीयास, शिवनारायण चौधरी, विकास योगी, भरतसिंह कुमावत,हिमांशु शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।