logo

तमोली समाज ने खेली जमरा बीज पर सामुहिक होली 

कुकडेश्वर- नगर के सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समाज ने जमरा बीच पर सामुहिक होली खेली उक्त अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर पर दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना व महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया एवं समाज पंचों द्वारा भगवान के केसर रंग चढ़ा कर समाज के सभी व्यक्तियों के घर घर जाकर होली पर शोक निवारण करवाया तत्पश्चात तमोली चौक पर डीजे की धुन पर युवाओं की टोली ने जम कर होली खेली व सामुहिक गेम निकाल कर महिला पुरुषों ने आपसी भाईचारे के साथ जमकर सुखे रंग से होली खेली  महिलाओं ने गेर निकाल कर जमरा भी गाया इस तरह सामूहिक एकता का परिचय देकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाज के करीबन 450 घरों ने सामूहिक होली खेली तत्पश्चात समाज की आराध्यदेवी मां नैना देवी मंदिर पर पूजा अर्चना धूप ध्यान व महाआरती प्रसाद वितरण किया समाज के सभी जन 5:00 बजे माता रानी के दरबार में पहुंचे वहां पर पूरे वर्ष भर की सुखी समृद्धि की कामना माताजी से की एवं फुल्ली का प्रसाद वितरण किया।

Top