logo

निशुल्क नेत्र शिविर नगर में 27 मार्च को

कुकड़ेश्वर - गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति तथा सेवार्पण सेवा न्यास के सहयोग से विशाल निशुल्क नेत्र शिविर दिनांक 27 मार्च 2022 को भगवान महावीर शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय कुकड़ेश्वर  में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर के प्रमुख लाभार्थी श्रीमती संतोष  देवी  लसोड़ की स्मृति में मनोहर लाल अनिल कुमार सुनील कुमार  लसोड़ परिवार मुंबई छोटी सादड़ी के द्वारा सेवार्पण सेवा न्यास के तत्वावधान में होगा उक्त जानकारी कमला शंकर सोनी सुधीर चंद्र पटवा ने देते हुए बताया कि संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण व निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के शिविर लगाकर रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उक्त दिनांक को समय पर उपस्थित रहकर अपना नेत्र परीक्षण करावे

Top