logo

आचार्य श्री रामलाल जी मा सा का आगामी चातुर्मास उदयपुर में घोषित।

कुकडेश्वर--अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की महती उपस्थिति में केकड़ी में होली चातुर्मास पर्व पर राष्ट्रीय कार्य कारिणी व कई श्री संघों की उपस्थिति में हुकमेश संघ के नवम पटधर युग निर्माता जिनशासन प्रद्योतक, संयम साधना के सजग प्रहरी, ज्ञान और क्रिया के बेजोड़ संगम, नानेश पट्टधर,परमागम रहस्य ज्ञाता ,उत्क्रांति प्रदाता, गुणशील संप्रेरक, रत्नत्रय के महान आराधक परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. आदि ठाणा का आगामी पावन वर्षावास प्रसंग 2022 रखें जाने वाले सभी आगारों सहित उदयपुर के लिए स्वीकृति प्रदान की।आपके मुखारविंद से चातुर्मास की घोषणा होते ही हर्ष हर्ष व जयकारों से गूंज उठा धर्म पाण्डाल इसी प्रकार कई संघों की विनती को ध्यान में रख रखे जाने वाले अंगारों के साथ संत, सतियो के चातुर्मास घोषित किये।

Top