logo

राजा टोडरमल की 421 वी जयंती पर निकला चल समारोह,पोरवाल दर्पण परिचय पत्रिका का हुवा विमोचन 

नीमच। पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजा टोडरमल जी की जयंती के अवसर पर 20 मार्च रविवार को भव्य चल समारोह निकाला गया।चल समारोह के पूर्व सभी समाज जनो द्वारा टोडरमल चौराहे पर पूजा अर्चना की गई उसके बाद बैंड बाजों ढोल ढमाके के साथ चल समारोह शहर के प्रमुख मार्ग एलआईसी चौराया लायन डेन अग्रवाल भवन होता हुआ रोटरी क्लब पहुचा जहा चल समारोह का समापन किया गया।इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब में विभिन्न आयोजन भी किये गए। उक्त आयोजन के संदर्भ में पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज पोरवाल समाज के आराध्य राजा टोडरमल जी की 421 वी जयंती के अवसर पर राजा टोडरमल चौराहे स्थित प्रतिमा पर महा आरती कर चल समारोह निकाला गया है चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ रोटरी क्लब भवन पहुंचा जहां विभिन्न आयोजनों के साथ पोरवाल दर्पण पत्रिका का विमोचन भी किया गया, साथ ही अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता चौधरी सहित समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

 

Top