नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा पारंपरिक जिला वेट एवं जिला केसरी कुश्ती का आयोजन किया गया इस दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के पहलवानों ने भाग लिया,कुश्ती के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले आज रविवार को खेले गए। फाइनल मुकाबलों में विजेता पहलवानों को आयोजकों द्वारा नगद पुरस्कार टी-शर्ट शील्ड प्रमाण पत्र एवं बालाजी की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की गई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष हरिशंकर दीवान एवं समाजसेवी हरगोविंद दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा होली के अवसर पर कुश्ती के प्रति पहलवानों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला वेट चैंपियन एवं जिला केसरी कुश्ती का आयोजन ग्वालटोली के लाल घाटी मैदान में किया जा रहा है जिसमें समाज के वरिष्ठ धन्ना लाल पटेल राम प्रसाद चौधरी राजू पटेल गंगाराम दीवान श्याम लाल दीवान कन्हैया लाल पटेल के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजीत कराई गई है इस कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और राजस्थान के 120 पहलवानों ने भाग लिया है कुश्ती में 0 से 65 किलो वजन और 65 से ऊपर केसरी की कुश्ती कराई जा रही है कुश्ती में विजेता और उप विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ शिल्ड प्रमाण पत्र बालाजी की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी।