logo

सर्व सिंधी समाज महिला संगठन द्वारा फाग उत्सव और होली मिलन का हुआ आयोजन

नीमच। सोमवार को सर्व सिंधी महिला संगठन द्वारा स्थानीय भागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान महिलाओं द्वारा फाग के गीत की प्रस्तुति दी गई वहीं राधा कृष्ण की जोड़ियों द्वारा आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया महिला संगठन की अध्यक्ष अरुणा तालरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सिंधी समाज अलग-अलग होली मिलन एवं फाग उत्सव मनाता है परंतु कोराना के 2 वर्ष के दौरान कोई भी आयोजन नहीं हो पाए थे इसलिए इस बार सिंधी समाज के सभी संगठनों को एकत्रित कर फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की जोड़ियां बनाई गई है जिनके द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति और महिलाओं के द्वारा फाग के गीत गाय गए हैं इस दौरान फूलों और गुलाल से होली भी खेली गई है।

 

Top