नीमच।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज की समस्त संगठन व संस्थाओ द्वारा सामुहिक होकर सिन्धी समाज के गौरव अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिवस बुधवार को प्रातः9.30 बजे स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सिंधी समाज द्वरा विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें समाज के महिला पुरुष एवं वरिष्ठ द्वारा शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया गया। समाज के सदस्य जीतू तालरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सिंधी समाज के गौरव शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।शहीद कालाणी के जम्म दिवस पर समाज द्वारा विभन्न आयोजन किए जा रहे है जिसमे सिंधी समाज की विभन्न शाखाए एक जुट होकर समाज के गौरव को याद कर रही है।