logo

सिंधी समाज के गौरव अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म दिवस एक शाम, शहीदों के नाम" देशभक्ति संध्या का हुवा आयोजन 


नीमच।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज की समस्त संगठन व संस्थाओ द्वारा सामुहिक होकर सिन्धी समाज के गौरव अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिवस  स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए।जहा सुबह सिंधी समाज ने शहीद हेमू कालोनी को मार्ल्यापण कर उनकी शहादत को याद किया गया वही रात्रि में विश्व सिंधु सेवा संगम शाखा नीमच द्वारा शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर ही देशभक्ति व भजनों पर आधारित "एक शाम, शहीदों के नाम" रंगारंग देशभक्ति संगीत भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।इस दौरान शहर के जनप्रति निधि सहित समाज जन बड़ी संख्या में मोजूद रहे।

Top