logo

जैन साध्वियों का हुवा मंगल प्रवेश निकला सामैया जुलूस

नीमच । श्री जैन श्वेताम्बर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव मनीष कोठारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जेन साध्वी अमितगुणाश्रीजी की सुशिष्या साध्वी अमिपूर्णा श्रीजी महाराज व उनकी शिष्या साध्वी अमिदर्शा श्रीजी,अमिवर्षा श्रीजी,मृदुपूर्णा श्रीजी, अर्पणा श्रीजी,लब्धिपूर्णा श्रीजी,जैनमपूर्णा श्रीजी, प्राप्तिपूर्णा श्रीजी एवं साध्वी जिनांगपूर्णा श्रीजी की दीक्षा के बाद पहली बार अपने नीमच नगर में 24 मार्च गुरुवार को प्रात: पदार्पण हुवा,साध्वी अमिपूर्णा भगवंत जी अपनी शिष्य मंडली के साथ निम्बाहेड़ा से विहार कर गोरधनलाल बाफना के संस्थान(महेंद्रा ट्रांसपोर्ट)पर पहुचे जहा रात्रि-विश्राम कर प्रात: 7 बजे नई विधा कार्यालय होते हुवे हुडको कालोनी में शांतिलाल लोढा परिवार के निवास पर पगलिये कर शिक्षक कालोनी विनोद छाजेड़ परिवार के निवास पर होते हुये जैन भवन पहुंचे।जहां पर घासीलाल समरथमल छाजेड़ परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिये नवकारसी का आयोजन किया गया एवं वहां से सामैया जुलूस निकला जो टैगोर मार्ग कमल चोक,घंटाघर तिलक मार्ग श्री भीडभंजन पार्श्वनाथ जिनालय होते हुए पुन: जैन भवन नीमच पर पहुचा,जहा साध्वीजी के मंगल प्रवचन हुवे।
 

Top