logo

किलेश्वर बालाजी मंदिर के अन्नकूट में उमड़ा आस्था का सैलाब

सिंगोली।गुरुवार 11 नवम्बर को श्री किलेश्वर बालाजी मंदिर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में आस्था का सैलाब उमड़ा।उल्लेखनीय है कि दीपावली त्योहार के पूर्ण होने के बाद नगर में अन्नकूट के आयोजन को लेकर के महिला मंडल ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी यह जिम्मेदारी उठाई और श्री किलेश्वर बालाजी मंदिर पर भगवान को 56 भोग लगाने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत 6 बजे से हुई जो रात 10 बजे तक चलता रहा।भक्तजन प्रसाद लेने आते रहे।बच्चों और युवाओं से लेकर वृद्ध लोगों ने लाइन में लगकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण अन्नकूट का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस वर्ष माहौल सही होने से महिलाओं ने कार्यक्रम को लेकर पिछले 15 दिन पूर्व से तैयारी शुरू कर दी थी।महिला मंडल द्वारा अन्नकूट आयोजन का यह 5 वां वर्ष है जो निरन्तर जारी है।शाम को ढोल की थाप पर महिलाओं ने मन्दिर प्रांगण में  भजनों पर भावविभोर होकर नृत्य किया।एक अनुमान के मुताबिक लगभग 4 हजार से अधिक नगरवासियों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया जो रात्रि 10 बजे तक निरन्तर जारी रहा।कार्यक्रम को  लेकर महिलाओं को नगरवासियों ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया।

Top