logo

श्री प्रवीणॠषि जी म.सा. का 25 मार्च को सिंगोली में मंगल प्रवेश

सिंगोली।सिंगोली वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रीसंघ के अहोभाग्य से दिनांक 25 मार्च शुक्रवार को प्रातः कोटा की ओर से विहार करते हुए श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरूदेव श्री प्रवीणॠषि जी म.सा एवं सेवाभावी मधुर गायक श्री त्रिथेशऋषि जी म.सा का सिंगोली में मंगल प्रवेश होगा। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र नागौरी ने बताया कि पूज्य उपाध्याय प्रवर कोटा से विहार कर कास्यां तक पधार गये और शुक्रवार सुबह जल्दी कास्यां से विहार कर सिंगोली पधारेगे। श्री नागौरी ने बताया कि उपाध्याय प्रवर को महावीर जयंती से पहले भीलवाड़ा पहुंचना है इसलिए सिंगोली नगर मे सिर्फ एक दिन ही विराजेगे।गुरूदेव के एक दिवसीय कार्यक्रम को संघ द्वारा भव्य बनाने हेतु धर्म ध्यान अधिक से अधिक हो ऐसा प्रयास रहेगा।  शुक्रवार सुबह जल्दी गुरूदेव का नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा उसके पश्चात गुरूदेव के प्रवचन और धर्मसभा होगी तथा दूसरे दिन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गुरूदेव दिनांक 26 मार्च को कदवासा के लिए विहार करेंगे।संघ अध्यक्ष श्री नागौरी एवं मंत्री पवन मेहता ने इस अवसर पर अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने की बात कही।

Top