logo

पूजन कर घर लोटी महिला,अपने ही कमरे में पंखे के कड़े से लटक कर दी जान,परिजन बोले मानसिक रूप से थी बीमार

नीमच। जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हर वार में अज्ञात कारणों के चलते 27 वर्षीय महिला शीतला सप्तमी की पूजा कर अपने घर लौटी और कमरे पर पंखे के कड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां दो चिकित्सकों की पैनल में महिला के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया वही पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है इधर परिजनों का कहना है कि महिला विगत 2 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थी जिसका राजस्थान के चित्तौड़ जिले में स्थित जिनानी हॉस्पिटल का उपचार भी चल रहा था। मृतिका के ससुर रमेश रावत ने जानकारी देते हुवे बताया कि पिंका बाई पति रामनिवास रावत उम्र 27 वर्ष का 2 वर्ष से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था जिसका उपचार भी राजस्थान के चित्तौड़ में चल रहा था आज पिंका सप्तमी की पूजा कर घर लौटे और उसने पंखे के कड़े से लटक कर अपनी जान दे दी। पिंका के एक 8 वर्ष का बालक भी है।घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य खेत पर थे जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो सभी घर आए और पुलिस को सूचना दी। हालांकि महिला के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच को गंभीरता से शुरू कर दिया है। मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा की महिला ने आत्महत्या क्यो की।

 

Top