logo

सिंगोली में पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई शीतला सप्तमी 


सिंगोली।24 मार्च गुरुवार को सिंगोली नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्यता व सुख-समृद्धि देने वाली माता शीतला का पूजन कर पुर्ण श्रद्धा के साथ शीतला सप्तमी मनाई गई।गुरुवार को नगर के सबसे प्राचीन स्थल वार्ड नंबर 10 शीतलामाता मंदिर पर प्रातः 4:00 बजे से ही महिलाओं द्वारा  पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक मातारानी का पूजन किया।शीतलामाता का पूजन चैत्र बदी सप्तमी को रोग,शोक,व्याधि दूर करने के लिए एक दिन पूर्व षठमी की रात्री को मातारानी के भक्तों द्वारा रात्री जागरण,भजन कीर्तन ढोल नगाड़ो से महामाया शीतला माता की आराधना की गई वहीं महिलाओं द्वारा अपने घर में षठमी के दिन बासी भोजन गुड़ के ढोकले व दही चावल का ओलिया बनाकर मातारानी को कंकू,गुलाल,हल्दी,मेहंदी,अक्षत ,चुनर,सिंदूर,सुहाग श्रृंगार आदि से पूजा कर नैवेद्य का भोग लगाया एवं मातारानी से अपने घर में सुख समृद्धि के साथ ही प्रचलित बीमारी छोटी माता,बड़ी माता किसी को ना हो किसी प्रकार की व्याधि नहीं हो वह पति की दीर्घायु एवं सुखी संपन्नता की कामना को लेकर पूजा अर्चना की।महिलाओं ने पूजन कर घर के बाहर हल्दी,कुमकुम के टीके स्वास्तिक बनाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

Top