logo

गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

 
सिंगोली।गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की महिला मंडल के तत्वाधान में 24 मार्च गुरुवार को शीतला सप्तमी पर श्री गोतमालय भवन पर फाग उत्सव मनाया गया जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए रंग एवं गुलाल से होली खेलते हुए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यहाँ मौजूद सभी महिलाओं द्वारा एक दूसरे को फाग उत्सव की बधाइयां दी और डीजे की धुनों पर सामुहिक नृत्य किया गया साथ ही छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में बनाया गया।महर्षि गौतमजी की आरती के पश्चात् भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

Top