logo

अग्रवाल विकास समिति महिला प्रकोष्ठ ने मनाया गणगौर उत्सव,हुवे विभिन्न आयोजन

नीमच,। अग्रवाल विकास समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को स्थानिय सीएसवी अग्रोहा भवन में गणगौर उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की श्रंखला में हाउजी,गणगौर क्वीन कॉम्पिटिशन,स्टेज कार्यक्रम ,स्वादिष्ट व्यंजन, हस्तशिल्प तथा गेम की स्टॉल भी लगाई गई। साथ ही कार्यक्रम में  सभी महिलाओं के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत सरप्राइज उपहार भी बाटे गए।अध्य्क्ष सरीता गोयल ओर अरुणा मंगल ने जानकारी देते हुवे बताया कि अग्रवाल विकास समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें रंगारंग हाउजी गणगौर क्वीन एवं डांस प्रतियोगिता के साथ गणगौर गेम और व्यंजन स्टाल भी लगाए गए हैं कार्यक्रम का संचालन सावित्री सीरियल और विनीता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है वही कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में रितु धानुका और सपना गोयल रही।

Top