नीमच।नया गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 सीबी 3666 असंतुलित होकर डिवाइडर कूद कर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक युवक गंभीर घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रेफर कर दिया।जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार नागदा से सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओ की कार हादसे का शिकार हो गई। दरअसल कार असंतुलित हो गई थी जिसके चलते वह डिवाइडर कुद कर दूसरी तरफ सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी। इस दौरान कार में सवार राहुल पिता महादेव व्यास उम्र 27 वर्ष निवासी बनबना, मनीष पिता नंद किशोर बैरागी उम्र 23 वर्ष निवासी बनबना तहसील नागदा की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में सवार एक अन्य युवक नाहर सिंह पिता विजय सिंह 29 निवासी जेलीय खेड़ी तहसील गोसला गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उज्जैन रैफर किया गया है। वही बताया जा रहा है कि मृतक राहुल के दो मासूम बालिकाएं है जिसमें एक 4 वर्ष तो दूसरी दो वर्ष की है उक्त मामले में नयागांव थाने में पदस्थ एएसआई एच एस सिसोदिया ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद टोल एंबुलेंस की सहायता से मृतको और घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई,पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।