logo

पूजा के लिए मिट्टी लेने गई महिला की मिट्टी की खदान में दबने से मौत

नीमच। जिले के मोरवन गुरु तलाई मैं रविवार को दशा माता पूजन हेतु खदान में मिट्टी लेने गई महिला की मिट्टी के ढेर में दबने से मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार टीना पति दशरथ उम्र 22 वर्ष जाति बंजारा निवासी मोरवन गुरु तलाई अन्य महिलाओं के साथ प्रातः 6:00 बजे गुरु तलाई के समीप स्थित खदान में दशा माता पूजन के लिए पीली मिट्टी लेने गई थी इसी दौरान मिट्टी का ढेर अचानक खिसक गया जिसमें दबने से टीना बेसुध हो गई घटना की सूचना अन्य महिलाओं द्वारा परिजनों को दी गई जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और टीना को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से उसे नीमच रेफर किया गया नीमच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद महिला का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है परिजनों द्वारा बताया गया कि टीना के 1 वर्षीय बालिका भी है उक्त मामले में पुलिस में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है

Top