logo

सिंगोली में सोमवार को सजेगा खाटू श्यामजी का दरबार

सिंगोली।सिंगोली कस्बे में 28 मार्च सोमवार को सजेगा खाटू श्यामजी का भव्य दरबार।श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल सिंगोली द्वारा द्वितीय फाग महोत्सव के तहत स्थानीय दशहरा मैदान पर श्री खाटू श्यामजी के भव्य दरबार में लोकप्रिय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।सोमवार को रात्रि 8 बजे से दशहरा मैदान में आयोजित दरबार में छप्पन भोग के साथ ही पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,जोत दर्शन और अलौकिक श्रृंगार के अलावा श्री खाटू श्याम जी की महाआरती भी होगी।श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार सुरभि चतुर्वेदी(जयपुर),गौरी गोयल(इन्दौर) एवं भगवत सुतार(कोशिवाड़ा)भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Top