logo

शार्ट सर्किट से खेत में रखी फसल में लगी आग,दो बीघा का गेहूँ जलकर खाक

 

 

सिंगोली।तहसील क्षेत्र के ग्राम जराड़ में विद्युत शार्ट सर्किट से खेत में पड़ी फसल में आग लग गई जिससे खेत में काटकर रखे हुए करीब दो बीघा में बोए गए गेहूँ जलकर खाक हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27 मार्च रविवार की शाम को नजदीकी ग्राम जराड़ स्थित देवालाल धाकड़ के खेत पर विद्युत लाईन से शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई जिसकी खबर मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक लगभग दो बीघा में उत्पन्न गेहूँ की फसल नष्ट हो चुकी थी।घटनास्थल पर पहुंची सिंगोली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को बुझाया गया।देवीलाल धाकड़ ने बताया कि उसे करीब 18 से 20 बोरी गेहूँ का नुकसान हुआ है।तहसीलदार देवेंद्र कछावा के अनुसार ग्राम जराड़ में किसान के खेत में शार्ट सर्किट से गेहूँ की लगभग डेढ़ बीघा खड़ी फसल में आग लगने की खबर मिलने के तुरंत बाद मोजा पटवारी को मौके पर भेजकर पंचनामा बनाया जाकर पीड़ित को सहायता राशि हेतु उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा।

 

Top