logo

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल ने निकाली गणगौर की झेल

नीमच। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल के तत्वाधान में सोमवार को स्थानीय गांधी वाटिका से बैंड बाजों के साथ गणगौर की जेल निकाली गई गणगौर की यह जेल गांधी वाटिका से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई स्वर्णकार धर्मशाला पहुंची जहां जेल का समापन किया गया साथ ही गणगौर के झाले देकर विभिन्न आयोजन भी किए गए। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल के अध्यक्ष आभा सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा गांधी वाटिका से गणगौर की जेल निकाली गई है यह जेल गांधी वाटिका से प्रारंभ होकर स्वर्णकार मांगलिक भवन पहुंचेगी जहां विभिन्न आयोजन ओर गणगौर के झाले दिए जाएंगे इसके साथ ही बेस्ट गणगौर श्रृंगार पुरस्कार भी दिया जाएगा।

 

Top