नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा रंग तेरस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई इस दौरान व्यापारी संगठन एवं व्यापारियों द्वारा नीमच कृषि उपज मंडी परिसर में ढोल और डीजे की थाप पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल और कलर से होली खिलाई गई साथ ही मंडी परिसर में व्यापारी संगठन द्वारा गैर भी निकाली गई इस दौरान दोपहर 11:00 बजे से 3:00 बजे तक मंडी में नीलामी का कार्य भी बन रहा। व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नवल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष व्यापारी संगठन द्वारा तेरस की रंगारंग गेर निकाली जाती है इस बार भी व्यापारियों ने मंडी परिसर में गैर निकाल कर एक दूसरे को तेरस की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।