logo

 मकान की छत तोड़ते के दौरान गिरी फर्श,हादसे में युवक की मौत,आज पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। शहर के स्कीम नंबर 9 में सोमवर देर श्याम एक मकान तोड़ने के दौरान दर्द नाक हादसा घटित हो गया जिसमें एक युवक फर्श के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रवि पिता प्रेमचंद शर्मा उम्र 25 वर्ष जाति सुथार निवासी स्कीम नंबर 9 अपने ही मकान की छत तोड़ कर मरमत का कार्य कर रहा था। उसी दौरान उसका पांव फिसल गया और छत की पट्टी युवक के ऊपर आ गिरी घटना में यूवक गंभीर घायल हो गया।जिसे तत्काल परीजन गम्भीर हालत में निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक के शव को पीएम के लिए शव गृह में रखवा गया था जहाँ मगंलवार सुबह शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय में परिजनों भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना मकान बनवा रहा था। मकान काफी पुराना होने के चलते यह हादसा हो गया।वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है

Top